Trending

एसए20 : बार्टमैन का तूफ़ान, हैट्रिक सहित झटके पांच विकेट, पार्ल रॉयल्स प्लेऑफ़ में

शायर अब्दुल हमीद अदम की एक पंक्ति याद आती है—“शायद मुझे निकालकर पछता रहे हो आप, महफिल में इसी खयाल से फिर आ गया हूं मैं।”

उसी तरह, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटोनील बार्टमैन भी अपने देश के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को शायद यही संदेश दे रहे हैं। एसए20 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने साफ कर दिया है—“आ गया हूं मैं।”

हैट्रिक के साथ 5 विकेट। एसए20 इतिहास का महज दूसरा हैट्रिक। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शहंशाह। लीग के इतिहास के भी सबसे कामयाब गेंदबाज का तमगा। कातिल गेंदबाजी से अपनी टीम को शान से प्लेऑफ में पहुंचाना।

एसए20 में ये कारनामा किया है दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने। वही बार्टमैन जिन्हें दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में जगह देने लायक भी नहीं समझा। अब इस गेंदबाज के तूफान को देखकर दक्षिण अफ्रीकी टीम शायद पछता रही होगी।

साभार : गूगल

ओटनील बार्टमैन ने गुरुवार को सीम गेंदबाज़ी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यादगार हैट्रिक झटकी और 5 विकेट लेकर पार्ल रॉयल्स को एसए20 सीज़न 4 के प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया। इस बोनस-पॉइंट जीत के साथ रॉयल्स अंकतालिका में 21 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए।

बार्टमैन एसए20 के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने। इससे पहले यह उपलब्धि पिछले सप्ताह किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने हासिल की थी।

बार्टमैन की हैट्रिक के शिकार आंद्रे रसेल, लिज़ाड विलियम्स और एनगिडी बने। इससे पहले भी उन्होंने लगातार गेंदों पर कॉनर एस्टरह्यूज़न को क्लीन बोल्ड किया और जॉर्डन कॉक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया था।

इस प्रदर्शन के साथ 32 वर्षीय बार्टमैन ने लीग इतिहास में 57 विकेट लेकर अपने पूर्व सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीममेट मार्को यानसेन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष विकेट-टेकर का स्थान हासिल किया।

बार्टमैन के 5/16 के दम पर कैपिटल्स की टीम महज़ 127 रन पर सिमट गई। इसके बाद रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य को छह विकेट रहते और 4.1 ओवर शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत से मिला बोनस पॉइंट रॉयल्स को तालिका में शीर्ष पर ले गया।

इसके साथ ही पार्ल रॉयल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बाद प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई।
यह कोई संयोग नहीं था कि बार्टमैन की हैट्रिक पर उन्हें बधाई देने वाले पहले साथी खिलाड़ी सिकंदर रज़ा थे।

ज़िम्बाब्वे के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने कुछ दिन पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद इस मैच में गेंद से भी अहम भूमिका निभाई।

रज़ा ने डेवाल्ड ब्रेविस और शाई होप के अहम विकेट लेकर 2/29 के आंकड़े दर्ज किए और टूर्नामेंट में 13 विकेट के साथ विकेट लेने वालों की सूची में बार्टमैन के ठीक पीछे पहुंच गए।

मैच के लिए चार खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द मैच की दौड़ में थे-ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, सिकंदर रज़ा और शेरफेन रदरफोर्ड-जिसमें हैट्रिक हीरो बार्टमैन ने फैंस के 89.5 प्रतिशत वोट के साथ यह सम्मान जीता।

रॉयल्स की रन-चेज़ की शुरुआत थोड़ी डगमगाई, जब ओपनर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और आसा ट्राइब को प्रेरित लिज़ाड विलियम्स (2/28) ने जल्दी आउट कर दिया।

इसके बाद रुबिन हरमन (46 रन) और डैन लॉरेंस (41 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

रॉयल्स के अब लीग चरण में दो मुकाबले बाकी हैं। उसे शनिवार को किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ और फिर सोमवार को बोलैंड पार्क में जोबर्ग सुपर किंग्स के विरुद्ध खेलना है। शीर्ष दो में रहते हुए क्वालिफ़ायर 1 में जगह पक्की करने के लिए टीम मजबूत स्थिति में है।

प्रिटोरिया कैपिटल्स का अब सिर्फ़ एक मुकाबला बचा है। शनिवार को उसे वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। कैपिटल्स पहली बार सीज़न 1 के बाद प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए इस मैच में अधिकतम अंक जुटाने की कोशिश करेंगे।

सेंचुरियन गुरुवार, 22 जनवरी को एलिमिनेटर की मेज़बानी करेगा। इस सीज़न में कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर खेले गए सभी पांच मैच हाउसफुल रहे, जो टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button