Trending

विजय हजारे ट्रॉफी का नया सितारा : अमन मोखाड़े ने रचा इतिहास

विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जब दबाव अपने चरम पर था, तब अमन मोखाड़े ने एक ऐसी पारी खेली जिसने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनकी खास पहचान भी और मजबूत कर दी।

281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोखाड़े ने 138 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस सेमीफाइनल पारी के साथ अमन मोखाड़े ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

खास बात यह रही कि उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 16वीं पारी में हासिल की। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में बनाए गए सबसे तेज 1000 रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद के नाम था, जिन्होंने 17-17 पारियों में यह मुकाम छुआ था।

साभार : गूगल

इतना ही नहीं, 16 पारियों में 1000 लिस्ट-ए रन बनाकर अमन मोखाड़े ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ग्रेम पॉलक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी इतनी ही पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

16 जनवरी 2001 को जन्मे अमन मोखाड़े की क्रिकेट यात्रा भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी उनकी मौजूदा फॉर्म। उन्होंने अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग मशहूर कोच ज्वाला सिंह से ली है—वही ज्वाला सिंह जिन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को तराशा है।

टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले अमन लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ी की भी क्षमता रखते हैं, जो उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंड विकल्प बनाती है। महज 24 साल की उम्र में अमन मोखाड़े सभी फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 2022-23 में डेब्यू करने के बाद वह धीरे-धीरे टीम से निकलकर सुर्खियों के केंद्र में आए।

2025-26 रणजी ट्रॉफी के पहले लेग में उन्होंने सात पारियों में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।

उनकी निरंतरता यहीं नहीं रुकी। 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अमन विदर्भ के लिए लीडिंग रन-स्कोरर रहे, जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोला।

मौजूदा सीजन में वह अब तक टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 9 पारियों में 97.62 की औसत से 781 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

खास बात यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सीजन में पांच शतक किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं। सेमीफाइनल की यादगार पारी से लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी तक, अमन मोखाड़े का यह सीजन भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नई कहानी लिखता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button