तीन आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को तीन आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। जिन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। उनमें प्रतीक्षारत सूची में शामिल अनुज मलिक को अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल और संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनात किया गया है।
गोण्डा के सीडीओ पद से हटाए गए गौरव कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति की है। राज्य संपत्ति विभाग में तैनात सतीश पाल को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा बनाया गया हैं।