टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर जितेश शर्मा का दर्द: “यह दिल तोड़ने वाला था”
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर देखे जा रहे जितेश शर्मा को जगह नहीं मिली।
पिछली कई सीरीजों में वे टीम का हिस्सा थे और मौका भी मिल रहा था, लेकिन सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट ने एक अलग कॉम्बिनेशन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना और जितेश शर्मा को बाहर कर दिया गया। इस पर अब जितेश शर्मा का रिऐक्शन सामने आया है।
उन्होंने एक दावा भी किया कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किए जाने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी। एक बातचीत में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलने से वे बहुत दुखी थे।
जब सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर ने टीम में बदलाव का कारण बताया, तब जाकर जितेश शर्मा को पता चला कि क्या हुआ था।

अजीत अगरकर ने बताया था कि हम ऐसे कॉम्बिनेशन के बारे में सोच रहे थे, जो संजू सैमसन की अनुपस्थिति में ओपनर भी हो और विकेटकीपर भी हो या फिर कम से कम बैकअप ओपनर भी हो। इस वजह से जितेश बाहर किए गए।
जितेश शर्मा ने बताया, “जब तक टीम की घोषणा नहीं हुई, मुझे अपने बाहर होने का पता नहीं था। उसके बाद, मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलेक्टर्स के दिए गए एक्सप्लेनेशन से सहमत था। यह एक सही कारण था।
बाद में, मैंने कोच और सिलेक्टर्स से बात की और मुझे लगा कि उनका रीजन सही था। मैं पूरी तरह समझ गया कि वे मुझे क्या समझाना चाहते थे और मैं इससे सहमत था।”
सिर्फ जितेश शर्मा ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल को भी बाहर किया गया था, जो कि टीम के उपकप्तान थे। रिंकू सिंह और ईशान किशन को इनकी जगह चुना गया। उपकप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी गई।
जितेश ने कहा, “यह दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन यही किस्मत है, मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। उस पल, मैं सुन्न था और कुछ भी समझ नहीं पा रहा था। अपने परिवार के साथ समय बिताने और दिनेश कार्तिक से बात करने से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली।”



