सुनील गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा रोड्रिग्स को दिया अनोखा ‘बैटार’ गिफ्ट
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। गावस्कर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने बाद कहा था कि अगर भारत ट्रॉफी जीता तो वह जेमिमा के साथ एक गाना गाएंगे।
जेमिमा ने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की।
गावस्कर ने उसी वादे को पूरा करते 25 वर्षीय जेमिमा को हैरतअंगेज गिफ्ट दिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान को बैट के आकार वाला गिटार दिया है। जेमिमा ने इसका गजब का नाम ‘बैटार’ रखा।
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हमने अब तक के सबसे कूल बैट-आर के साथ जैमिंग की। यह बेहद खास था।” बता दें कि जेमिमा को गिटार बजाना काफी पसंद है। वह खिलाड़ियों के साथ भी अक्सर गिटार बजाते दिखती हैं।

गावस्कर ने युवा क्रिकेटर के साथ शोले फिल्म का ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ सॉन्ग गाया। जेमिमा की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार दोनों की जैमिंग हो गई।” दूसरे ने कमेंट किया, ”वाह, ऐसे गिटार की कभी कल्पना भी नहीं की थी। बेहद शानदार।” अन्य ने कहा, ”कमाल का है। अविश्वसनीय।
https://www.instagram.com/p/DTTHfMvDVc7/
जेमिमा महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली की कमान संभालते हुए नजर आएंगी। दिल्ली की शनिवार को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी। उन्होंने 27 डब्ल्यूपीएल मैचों में 139.67 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। वह लीग के तीनों सत्र के फाइनल खेलने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं।
पिछले महीने नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को टीम से रिलीज किए जाने के बाद जेमिमा को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया।
उन्होंने 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2444 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 59 वनडे मैच में 1749 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप विजेता टीम की स्टार जेमिमा ने हाल ही में कहा कि उन्हें कप्तानी में मजा आता है और भविष्य में भारत की कप्तानी का मौका मिले तो वह पूरे मनोयोग से उसे स्वीकार करेंगी।



