इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। लाहौर पुलिस शुक्रवार सुबह से लाव-लश्कर के साथ इमरान के घर के बाहर मौजूद है। जमान पार्क इलाका छावना में बदल गया है।
इमरान खान के घर के सामने रात से ही बड़ी संख्या में समर्थक भी एकत्र हैं। पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट और लाहौर हाई कोर्ट से इमरान खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद कहा जा रहा है कि अब उनपर कानूनी शिकंजा कसेगा।
दरअसल, इमरान खान पर तोशाखाना में जमा गिफ्ट को सस्ते में खरीदने और ज्यादा दाम में बेचने का आरोप है। इस पर चुनाव आयोग उन्हें पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर चुका है। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है।
इस फैसले के खिलाफ इमरान समर्थकों ने चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान हुई हिंसा में कुछ लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद खान के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत वारंट जारी हुआ था।