पीसीबी ने किया अपमान, इसलिए छोड़ी पाकिस्तान टीम” — जेसन गिलेस्पी का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान टीम का कोचिंग का पद्द ज्यादा दिनों तक कोई टिक नहीं पाता। या तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उसे बर्खास्त कर देता है या फिर कोच खुद ही रिजान कर देता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के साथ हुआ था।
गिलेस्पी 2024 में पाकिस्तान के नेशनल टेस्ट टीम के कोच थे। उनकी अगुवाई में टीम का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक था, मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि गिलेस्पी ने अचानक इस्तीफा दे दिया, अब गिलेस्पी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोली है। उनका कहना है कि पीसीबी ने उन्हें अपमानित किया जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया था।
गिलेस्पी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक Q&A सेशन के दौरान यह खुलासा किया। जब एक एक्स यूज़र ने उनसे पूछा कि उन्होंने पाकिस्तान टीम छोड़ने का फैसला क्यों किया, तो गिलेस्पी ने हालात बताए।
गिलेस्पी ने अपने लिखा, “मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहा था। पीसीबी ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझसे कोई बात किए निकाल दिया – हेड कोच होने के नाते, मुझे यह स्थिति बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। और भी कई मुद्दे थे जिनकी वजह से मुझे बहुत ज्यादा बेइज्जती महसूस हुई।”

पिछले साल अप्रैल में ट्रिब्यून डॉट कॉम पीके की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि गिलेस्पी ने दिसंबर 2024 में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वेतन का भुगतान न होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

रिपोर्ट में दावा है कि गिलेस्पी का कहना है कि पीसीबी पर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीत के लिए वेतन और बोनस दोनों बकाया हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गिलेस्पी ने आरोप लगाया है कि पीसीबी ने ‘लिखित वित्तीय आश्वासनों’ का पालन नहीं किया।



