शानदार जीत, टेक्ट्रो, लखनऊ फाल्कन व एक्सेल एरिना एफसी अगले दौर में
हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
लखनऊ। आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दिलकुशा मैदान पर रोमांचक मुकाबलों की झड़ी लगी रही। दिन भर में खेले गए तीन मुकाबलों में जहां कुछ टीमों ने दमदार प्रदर्शन से अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं एक मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया।
दिन का पहला मुकाबला टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और बिग ब्लू के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत बेहद तेज रही। खेल के दूसरे ही मिनट में बिग ब्लू की ओर से सांग ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि टेक्ट्रो एफसी ने जल्द ही जवाबी हमला किया और पांचवें मिनट में उत्कर्ष ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके बाद टेक्ट्रो एफसी का दबदबा देखने को मिला। 13वें मिनट में आदि और 18वें मिनट में विकास ने शानदार गोल कर टीम को 3-1 की मजबूत बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका और टेक्ट्रो एफसी ने 3-1 से मुकाबला जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ फाल्कन फुटबॉल क्लब और मिलानी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ फाल्कन एफसी ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए 8-1 से शानदार जीत दर्ज की।

लखनऊ फाल्कन की ओर से अमन शर्मा ने तीसरे मिनट में, सानू ने नौवें मिनट में, अभिषेक ने 15वें और 23वें मिनट में, हर्ष ने 27वें मिनट में, विपिन ने 28वें मिनट में तथा देवेश ने 45वें मिनट में गोल किए। मिलानी फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल 41वें मिनट में लकी ने किया।
तीसरा और दिन का अंतिम मुकाबला न्यू बॉयज एफसी और एक्सेल एरिना एफसी के बीच खेला गया। मुकाबले का पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ गोल करने में असफल रहीं। मध्यांतर तक स्कोर 0-0 बना रहा।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया, पर कोई गोल नहीं हो सका। अंततः मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ, जिसमें एक्सेल एरिना एफसी ने न्यू बॉयज एफसी को 4-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
- मैच कार्यक्रम (2 जनवरी 2026):
- दोपहर 12 बजे – लखनऊ यूथ बनाम लखनऊ फाल्कन एफसी
- दोपहर 1:30 बजे – स्पोर्ट्स कॉलेज बनाम उत्तर प्रदेश पुलिस
- दोपहर 3 बजे – मिड विंटर बनाम एक्सेल एरिना एफसी



