Trending

बैजबॉल से हटने की सलाह, माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

नए साल की शुरुआत के साथ इंग्लैंड की टेस्ट टीम को बैजबॉल क्रिकेट से हटने की सलाह मिली है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए कुछ सालों से फेमस है।

हालांकि, इसमें इतनी सफलता नहीं मिली है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को इस स्टाइल से हटने के लिए कहा है।

मेलबर्न में एशेज टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता। इस मैच में मिली जीत को माइकल वॉन ने लॉटरी बताया है। वॉन ने कहा है कि आपको सिडनी में टेस्ट मैच जीतने के लिए दमखम दिखाना होगा।

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज को हार चुकी है। हालांकि, थोड़ा सा सुकून इंग्लैंड की टीम को इस बात का मिला होगा कि टीम ने करीब 15 साल में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में जीता है।

साभार : गूगल

अब आखिरी मैच इस सीरीज का सिडनी में है, जिसको लेकर माइकल वॉन ने कहा है कि आखिरी मैच में बड़ी हार को टालना होगा और मैकुलम और स्टोक्स की जोड़ी को दिखाना होगा कि वे भी एक दमदार टेस्ट खेल सकते हैं। 5000 से ज्यादा दिनों के बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने में सफल हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक वॉन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए [सिडनी में] एक बहुत बड़ा मैच है। क्रिकेट का मैच जीतना अच्छा है, लेकिन सच कहूं तो मेलबर्न में यह पूरी तरह से लॉटरी जैसा था। यह टेस्ट मैच क्रिकेट का सही मैच नहीं था।

भविष्य के लिए और खासकर इस मैनेजमेंट के लिए, उन्हें यहां क्रिकेट का एक दमदार मैच जीतने की जरूरत है… यह कोई दो-दिवसीय मैच नहीं होना चाहिए।

पूर्व कप्तान वॉन ने आगे कहा, “इस मैनेजमेंट को जारी रखने के लिए, बेन और बाज जैसे खिलाड़ी – मुझे पूरा यकीन है कि वे जारी रखेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए उन्हें पूरी तरह से रॉक सॉलिड होने के लिए एक अच्छे हफ्ते की जरूरत है।

ग्रुप में (मैकुलम) को बनाए रखना बहुत इच्छा है, लेकिन असल में, अगर वे सिडनी में बुरी तरह हार जाते हैं, तो कुछ ईमानदार बातचीत की जरूरत है।”

वॉन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट के लिए काट-छांट और बदलाव करना जरूरी नहीं कि सही हो। इस टूर के आखिर में जो भी हो, उन्हें यह मानना होगा कि उन्होंने बहुत सी चीजें गलत कीं।

अगर वे इतने जिद्दी हो गए कि उन्हें लगे कि वे थोड़े अनलकी थे, या चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी वे चाहते थे… तो, आगे चलकर हमारे लिए एक प्रॉब्लम है।

जरूरी है मैच्योरिटी और यही एक चीज है, जिसमें मुझे लगता है कि यह टीम बहुत बेहतर हो सकती है, जिस तरह से वे खेलते हैं और बात करते हैं। अगर वे यह मान सकते हैं, तो मुझे मैनेजमेंट के वैसा ही रहने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।”

Related Articles

Back to top button