Trending

आयरा और हनु वर्मा ने टेनिस कोर्ट पर जमाया धमाल, जीते दोहरे खिताब

यूपीटीए स्टेट टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में यूपीटीए यूपी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट का शानदार समापन मंगलवार को हुआ। लखनऊ के विजयंत खंड स्थिति मिनी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से अंडर 10 से लेकर ओपन कैटेगरी में बालक बालिका और मेंस और वुमेंस श्रेणी के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

खेलों का महत्व हर किसी के जीवन में सर्वोपरि- किरीट राठौड़

मेंस सिंगल्स में हनु वर्मा ने ओम यादव को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया वहीं वुमेंस में आयरा ने सासा कटियार को हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया। आयरा और हनु वर्मा दोनों ने ही अपने अपने वर्ग में दोहरा खिताब जीता है। दोनों ने ही डबल्स भी जीत लिया है।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि यूपीटीए के तत्वावधान में हो रही इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि डीआईजी किरीट राठौड़ उपस्थित रहे। उन्होंने यूपीटीए के प्रयास की सराहना करते हुए इस मौके पर हर व्यक्ति के जीवन में खेलों का महत्व होने की बात की।

समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश सूचना आयोग संदीप गुप्ता, परिवहन निगम के चीफ लीगल एडवाइजर अभय प्रकाश, फैमिली कोर्ट लखनऊ के सीनियर जज विष्णु अग्रवाल, लखनऊ क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अतुल सिन्हा भी उपस्थित रहे।

यूपी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी समित केसरी ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में यूपीटीए के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और भारत का डेविस कप में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी सिद्धार्थ विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग को भी जोड़ा गया। इसमें 30 प्लस से लेकर 60 प्लस तक के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में अंडर 10,12,14,16,18 एवं मेंस-वुमेंस एवं सीनियर वर्ग मुकाबले खेले गए।

Related Articles

Back to top button