यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, नौ स्वर्ण सहित जीते 31 पदक, सीनियर टीमें शीर्ष चार में
नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में जुझारूपन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए नौ स्वर्ण सहित कुल 31 पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में गत 24 से 30 दिसंबर, 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने सीनियर पुरुष व सीनियर महिला टीम ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान हासिल किया, जिसे प्रदेश के वूशू इतिहास की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश टीम ने प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इसमें लखनऊ के सुनीश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच अमित रोसा और मैनेजर आकाश चौधरी रहे। उनके कुशल नेतृत्व और रणनीतिक मार्गदर्शन में टीम ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
सान्डा स्पर्धा में
स्वर्ण : सौरव (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, छवि शर्मा (सीनियर महिला, 48 किग्रा से कम) गाजियाबाद, निखिल सोनी (जूनियर बालक, 48 किग्रा से कम) आगरा, मयंक रोसा (जूनियर बालक, 56 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, प्रियांशु 75 किग्रा (जूनियर बालक, 75 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर।
रजत : अनिकेत तोमर (सीनियर पुरुष, 52 किग्रा से कम) शामली, लव कुमार (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, मेघा (सीनियर महिला, 52 किग्रा से कम) मेरठ, अनुष्का भाटी (सीनियर महिला, 56 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, तनु तोमर (सीनियर महिला, 60 किग्रा से कम) मेरठ, प्रशांत (जूनियर बालक, 80 किग्रा से कम) मेरठ, रिया पंवार (जूनियर बालिका, 75 किग्रा से कम) बड़ौत, आयुष सैनी (सब जूनियर बालक, 39 किग्रा से कम) मेरठ, अंकिता (बालिका सब जूनियर, 56 किग्रा से कम)।
कांस्य : शौर्य (बालक जूनियर, 52 किग्रा से कम) मेरठ, प्रशांत सिंह (बालक जूनियर, 90 किग्रा से कम) बुलंदशहर, कनिका (बालिका जूनियर, 56 किग्रा से कम) मेरठ, विधि शर्मा (बालिका सब जूनियर, 42 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, श्रेया भाटी (बालिका सब जूनियर, 45 किग्रा से कम) गौतम बुद्ध नगर, राज नगर (पुरुष सीनियर, 52 किग्रा से कम)
ताओलू स्पर्धा में
सुनीश रावत- ताओलू में दो स्वर्ण व एक रजत
स्वर्ण : वंशिका राजपूत – नानक्वान ट्रेडिशनल इवेंट,
रजत : तनीशा राजपूत – बागुआजियान, विवान जैन
कांस्य : शैली चौधरी – ताईजीजियान ट्रेडिशनल (विंग टाइप), अपूर्वा राठी, निशा चौधरी – ताईजिक्वान ट्रेडिशनल (बी ग्रुप), मोहित थापा



