Trending

सीरीज गई, भरोसा कायम: जो रूट ने इंग्लैंड मैनेजमेंट का किया खुला समर्थन

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज 2025-26 में संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया है। चार मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 3-1 की बढ़त बना चुका है, और सीरीज पहले ही इंग्लैंड के हाथ से निकल चुकी है। हालांकि, इंग्लैंड ने करीब 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतकर एक सकारात्मक संकेत दिया है।

पूर्व कप्तान जो रूट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम को खुले तौर पर समर्थन दिया है। रूट ने कहा कि उनकी लीडरशिप में टीम ने काफी सुधार किया है और मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

एक बातचीत में रूट ने कहा, “अगर आप प्लेइंग ग्रुप देखें, तो हम पूरी तरह से मैनेजमेंट के लिए कमिटेड हैं। वे बहुत बढ़िया रहे हैं।

जब आप उन खिलाड़ियों को देखें जो चार साल पहले मेरे कप्तानी के समय टीम में थे और उनके इंडिविजुअली रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो हर एक खिलाड़ी ने खुद में सुधार किया है। यह टीम ने एक समूह के रूप में तरक्की की है। इसलिए मुझे लगता है कि इतना मेहनत करने के बाद किसी को हटाना पूरी तरह बेवकूफी होगी।”

साभार : गूगल

रूट ने यह भी माना कि इंग्लैंड टीम अभी भी सुधार कर सकती है। उन्होंने कहा, “हां, हम बेहतर हो सकते हैं और कुछ एरिया ऐसे हैं जिन पर काम करना बाकी है, लेकिन मैनेजमेंट बहुत मेहनती है।

वे चीजें थोड़े अलग तरीके से करते हैं, जो पारंपरिक इंग्लिश टीम के तरीकों से अलग लग सकता है, लेकिन हमारी टीम ने ग्रुप के रूप में बड़ी तरक्की की है और इसका बड़ा कारण हमारे पीछे मौजूद लोग हैं।”

जो रूट ने यह स्वीकार किया कि लगातार चौथी बार इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज गंवाई है, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना कुछ राहत देने वाला अनुभव रहा।
उन्होंने कहा, “बेशक, कोई भी सीरीज हारना निराशाजनक होता है। मैदान पर हर मैच में आप सही नतीजे के लिए पूरी कोशिश करते हैं।

मैं यहाँ आकर फिर से एशेज हारना नहीं चाहता था, लेकिन कभी-कभी बदकिस्मती या गलतियों के कारण आप हार जाते हैं, खासकर जब सामने अच्छे विरोधी हों। फिर भी, यह जरूरी था कि हमने इसका जवाब अच्छे तरीके से दिया और जब इस हफ्ते मौके मिले, तो हमने वैसा ही किया।”

Related Articles

Back to top button