Trending

डेजर्ट वाइपर्स की जीत से शारजाह वॉरियर्स बाहर, प्लेऑफ की स्थिति तय

तेज गेंदबाज नसीम शाह की प्रभावशाली गेंदबाजी और मैक्स होल्डन के नाबाद अर्धशतक से डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को पांच विकेट से मात देकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें प्लेऑफ से बाहर कर दिया।

इस जीत के साथ ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्लेऑफ में अबू धाबी नाइट राइडर्स या गल्फ जायंट्स में से कोई एक ही टीम जगह बनाएगी। वहीं, डेजर्ट वाइपर्स, एमआई एमिरेट्स, और दुबई कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी स्थिति पक्की कर चुकी हैं।

नसीम शाह ने वॉरियर्स के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और टीम को 140 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। वॉरियर्स से जॉनसन चार्ल्स ने 43 रन बनाए।

@TheDesertVipers

लक्ष्य का पीछा करते हुए, मैक्स होल्डन ने नाबाद 66 रन की शानदार पारी खेली और डेजर्ट वाइपर्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Related Articles

Back to top button