ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ ‘डबल इंजन जीआईएस 2023’
– ट्विटर पर 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा यूपी में निवेश के महाकुंभ का संदेश
लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लेकर जहां एक ओर निवेशकों में उत्साह है, वहीं विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स ने इसे नये उत्तर प्रदेश की दिशा में बड़ा आगाज बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से निवेश का महाकुंभ ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023′ शुरू हो रहा है। इससे पहले गुरुवार को इसकी गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी। ट्विटर पर दिनभर #DoubleEngineGIS2023’ ट्रेंड करता रहा। इस दौरान तकरीबन 7 करोड़ से भी ज्यादा बार इस हैशटैग के जरिए इन्वेस्टर्स समिट का संदेश लोगों तक पहुंचा। वहीं 11 हजार से ज्यादा बार यूजर्स ने हैशटैग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ की। इसके साथ ही 14 हजार यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए योगी सरकार की इस पहल की सराहना की।