मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा पत्र , बोले- शीतलहर से बचाव के लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील

लखनऊ, 23 दिसम्बर (वार्ता)/ राघवेन्द्र प्रताप सिंह: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनजीवन की सुरक्षा के लिए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर से बचाव के सभी इंतज़ाम मानवीय दृष्टिकोण के साथ सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेशभर में रैन बसेरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। रैन बसेरों में रजाई, कंबल, पेयजल, अलाव और हीटर की समुचित व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों, मरीजों और उनके परिजनों को भी इन रैन बसेरों में आश्रय दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों और तहसीलों के माध्यम से निराश्रितों को ऊनी वस्त्र और कंबल वितरित किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में असहाय न रहे। गोशालाओं में भी पशुओं के लिए विशेष कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस मानवीय प्रयास में सहभागी बनें और अपने आसपास जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि “हर जीवन अमूल्य है” और कठिन समय में संवेदनशीलता ही हमारी परंपरा रही है।



