टी20 से बाहर शुभमन गिल, चयनकर्ताओं के फैसले पर श्रीकांत की मुहर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होते ही सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा।
जिस खिलाड़ी को कुछ समय पहले तक टीम मैनेजमेंट का भविष्य का लीडर माना जा रहा था, वही अब टी20 सेटअप से बाहर कर दिया गया है।
एशिया कप 2025 में शुभमन गिल की अचानक टी20 टीम में एंट्री हुई थी। इसके बाद उन्हें लगातार संजू सैमसन की जगह ओपनिंग स्लॉट पर मौके दिए गए और बात यहीं नहीं रुकी—उन्हें उप-कप्तान भी बना दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह वाइस-कैप्टन की भूमिका में नजर आए, जिससे यह चर्चा तेज हो गई थी कि बीसीसीआई उन्हें ऑल-फॉर्मेट कप्तान के तौर पर तैयार कर रहा है।
लेकिन टी20 में गिल का बल्ला उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। रन तो आए, लेकिन वह आक्रामकता और स्ट्राइक रेट नहीं दिखा, जिसकी इस फॉर्मेट में जरूरत होती है। आखिरकार चयनकर्ताओं ने कड़ा फैसला लेते हुए गिल को ड्रॉप कर दिया और टीम कॉम्बिनेशन को फिर से संतुलित करने का रास्ता चुना।
इस फैसले ने पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत को भी चौंका दिया। हालांकि शुरुआती हैरानी के बावजूद उन्होंने इसे बेहतरीन चयन बताया। अपने यूट्यूब शो में श्रीकांत ने कहा, “मैं बहुत हैरान था। यह एक शानदार सिलेक्शन है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे शुभमन गिल को टीम से बाहर कर देंगे। उन्होंने उसे वाइस-कैप्टन बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी वह वाइस-कैप्टन था। हां, रिंकू सिंह टीम में था और ईशान किशन तो रडार पर भी नहीं था। लेकिन मैं कहूंगा कि यह शानदार सिलेक्शन है। अजीत अगरकर और टीम इंडिया सिलेक्शन टीम, बहुत बढ़िया!”
श्रीकांत ने आगे गिल के फॉर्मेट वाइज प्रदर्शन पर भी खुलकर बात की। उनके मुताबिक, वनडे में गिल शानदार हैं और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं। लेकिन टी20 में वह अब तक संघर्ष करते दिखे हैं।
श्रीकांत ने कहा कि गिल का स्ट्राइक रेट ईशान किशन या दूसरे आक्रामक बल्लेबाजों के मुकाबले काफी पीछे है।
इसी वजह से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस रेस में आगे निकल जाते हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभिषेक शर्मा का खेल तय है और वह इस समय दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं, जबकि संजू और ईशान विकेटकीपर-ओपनिंग बल्लेबाज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं।
2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के चयन पैनल का हिस्सा रहे श्रीकांत ने मौजूदा चयन समिति की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को सही मायनों में पहचान दी है और ईशान किशन को नया मौका देना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
ईशान किशन, जिन्होंने आखिरी बार 2023 में भारत के लिए खेला था, उन्हें अचानक टीम में तब वापस बुलाया गया जब उन्होंने पुणे में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में महज शतक जड़ दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बैटिंग चार्ट टॉप किया, उन्होंने 517 रन बनाए।



