Trending

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, एशेज की 35वीं ट्रॉफी जीतने से बस 4 विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया एक और एशेज सीरीज जीतने के बेहद करीब आ गई है। इंग्लैंड का ‘बैजबॉल शो’ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर फ्लॉप हो गया है। तीन मैचों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया टीम इस पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी। एक भी मुकाबले में ऐसा नहीं लगा कि इंग्लैंड की टीम उस मैच को जीत जाएगी।

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीतने से 4 विकेट दूर है। इसी के साथ एशेज सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाएगी। एशेज की 35वीं ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा होगा। एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के बेहद नजदीक है। आखिरी दिन के पहले सेशन में ही मुकाबले का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है, क्योंकि इंग्लैंड के चार विकेट बाकी हैं, जिनमें कोई भी प्रोपर बैटर नजर नहीं आता, जिसके पास अच्छा खासा अनुभव हो।

पांचवें दिन का विकेट और सुबह के सेशन में गेंदबाजों को और फायदा मिलता है, जहां से 4 पुछल्ले बल्लेबाजों का बचना मुमकिन नहीं है। ऐसे में आखिरी दिन के पहले सेशन में ही मैच का नतीजा निकलने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 349 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का विशाल लक्ष्य था। इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (4) और ओली पोप (17) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

जैक क्रॉली ने एक छोर संभालते हुए 85 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। अनुभवी जो रूट (39) और हैरी ब्रूक (30) ने टिकने की कोशिश की, मगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इससे पहले, मैच के हीरो ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड रहे, जिन्होंने शानदार 170 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

हेड ने एडिलेड के मैदान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने दिया, जिन्होंने 72 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चे से टीम का नेतृत्व किया और महत्वपूर्ण अंतराल पर विकेट चटकाए।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी का भी विकेट गिर चुका है, जिससे इंग्लैंड की वापसी की राह लगभग बंद हो गई है। नाथन लियोन 3 विकेट निकालकर इंग्लैंड की कमर तोड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button