Trending

टी20 सीरीज़ में फ्लॉप शो के बाद गिल चोटिल, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला निराशाजनक और चुनौतीपूर्ण साबित हुई है। खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल अब पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण इस श्रृंखला के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

बताया जा रहा है कि गिल को यह चोट ट्रेनिंग सत्र के दौरान लगी। उनके जल्द स्वस्थ होने को प्राथमिकता देते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया कि चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से एक दिन पहले गिल ने नेट में लंबा बल्लेबाजी सत्र किया था।

सत्र के आखिर में उनके पैर के अंगूठे पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें काफी दर्द था और वह लंगड़ाते हुए नजर आए। सूत्र के मुताबिक, बुधवार को उनके लिए खेलना मुश्किल था और इसी वजह से वह टीम के साथ नहीं आए, क्योंकि उस मैच में उनके खेलने की संभावना बेहद कम थी।

सूत्र ने यह भी साफ किया कि अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में गिल की उपलब्धता को लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।

यह स्थिति इसलिए भी अहम है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी श्रृंखला होगी। उस द्विपक्षीय सीरीज और विश्व कप के लिए टीम लगभग समान रहने वाली है, ऐसे में राष्ट्रीय चयन समिति और टीम प्रबंधन अपने शीर्ष क्रम के इस विशेषज्ञ बल्लेबाज को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।

गिल का चोटों से जूझना नया नहीं है। इससे पहले वह कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लगी गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे, जिसके चलते उन्हें दो दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। इसी चोट के कारण वह गुवाहाटी टेस्ट और उसके बाद की एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर रहे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिट घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद आलोचक संजू सैमसन के मुकाबले टीम में उनकी जगह पर सवाल उठा रहे थे। गौरतलब है कि संजू सैमसन ने पिछले सत्र में तीन शतक लगाए थे।

मैदान पर भी गिल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में क्रमशः चार और शून्य रन बनाए। धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 28 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वहां भी वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए।

हालांकि, इन तमाम चुनौतियों के बावजूद गौतम गंभीर की अगुवाई वाले पूरे कोचिंग स्टाफ ने अपने स्टार बल्लेबाज का मजबूती से समर्थन किया है। टीम प्रबंधन का मानना है कि शुभमन गिल अगले साल फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और मौजूदा मुश्किल दौर से मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

Related Articles

Back to top button