‘ये सिर्फ एक दौर है’ — शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर बोले अभिषेक शर्मा
12 वर्ष की उम्र से शुभमन गिल के साथ क्रिकेट खेल रहे अभिषेक शर्मा को पूरा विश्वास है कि मौजूदा खराब फॉर्म सिर्फ एक दौर है, जिससे निकलकर वह न सिर्फ भारत के लिये टी20 मुकाबले जिताएंगे बल्कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल के चयन को लेकर सवाल उठे थे, क्योंकि उस समय फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया था।
आंकड़ों की बात करें तो गिल 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से केवल 291 रन ही बना सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए तीसरे टी20 में उन्होंने 28 रन बनाए।
गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म को लेकर अभिषेक शर्मा ने खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा, “मैं एक बात साफ कहना चाहता हूं कि आप भरोसा रखिए, ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिये विश्व कप में मैच जिताएंगे और इस श्रृंखला में भी।”
अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल के बारे में अभिषेक ने कहा, “मैं इतने लंबे समय से इनके साथ खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के बारे में मुझे पता है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ और किसी भी हालात में रन बना सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे उस पर शुरू से काफी भरोसा है और बहुत जल्दी सभी को इसका एहसास होगा और सभी उसी तरह से भरोसा करेंगे।”
तीसरे मैच में 35 रन बनाकर भारत को 2–1 की बढ़त दिलाने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के पीछे की सोच भी साझा की।
उन्होंने बताया कि दिसंबर के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी रणनीति तय की थी। अभिषेक ने कहा, “आपको यह ध्यान में रखना पड़ता है कि गेंद स्विंग कर रही है या सीम ले रही है। मैंने कुछ ऐसे शॉट खेले जो सिर्फ ऐसे विकेट पर ही खेले जा सकते हैं।”



