बाराबती में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका सबसे कम स्कोर पर ढेर

बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि साउथ अफ्रीका को उसके टी20 इतिहास की सबसे शर्मनाक स्थिति तक पहुँचाने वाला प्रदर्शन भी किया।

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम पूरी तरह बिखर गई और केवल 12.3 ओवरों में 74 रन पर ढेर हो गई। यह स्कोर टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका का अब तक का सबसे कम कुल रहा। बताते चले कि यह छठी बार है, जब यह टीम टी20 में 100 का आंकड़ा नहीं छू सकी।

इतिहास पर नजर डालें तो इससे पहले साउथ अफ्रीका 17 जून 2022 को राजकोट में भारत के खिलाफ 87 रन, 21 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 89 रन, 14 दिसंबर 2023 को भारत के खिलाफ 95 रन, 26 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के सामने 96 रन और 14 अगस्त 2018 को श्रीलंका के विरुद्ध 98 रन पर सिमट चुकी है।

Getty Images

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 175 रन बनाए। भारतीय पारी के नायक रहे हार्दिक पंड्या, जिन्होंने 59 रन की नाबाद पारी खेली।

तिलक वर्मा ने भी 26 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, सिंपाला ने 2, और डोनोवन फेरीरा ने 1 विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत की कमजोरी तुरंत सामने आई। पारी की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए। देवाल्ड ब्रेविस ने 22 रन बनाए, लेकिन यह टीम को बड़े अंतर की हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

भारत से गेंदबाजों ने सामूहिक रूप से शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम को पूरी तरह जकड़ लिया।

इस मैच में बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए और वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज है।

Related Articles

Back to top button