पंजाब एफसी के खिलाफ 3-1 से जीत, ईस्ट बंगाल एआईएफएफ सुपर कप फाइनल में

ईस्ट बंगाल ने गुरुवार को यहां पंजाब एफसी को 3-1 से हराकर तीसरे एआईएफएफ सुपर कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मोहन बागान एसजी से आईएफए शील्ड में मिली करीबी हार के बाद यह इस सत्र में ईस्ट बंगाल का दूसरा फाइनल है।

ईस्ट बंगाल ने 12वें मिनट में मोहम्मद बशीम राशिद के गोल से बढ़त बनाई जिसके बाद डेनियल रामिरेज ने 34वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से बराबरी का गोल किया।

AIFF Super Cup Official (@the.supercup)

केविन सिबिल (45+3वें मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल किया। फिर कप्तान सॉल क्रेस्पो ने 71वें मिनट में गोल कर ऑस्कर ब्रूजोन की टीम के लिए मैच अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button