डबल सेंचुरी पार्टनरशिप के बाद भी हार, अफ्रीका ने पार किया 359 का पहाड़

भारतीय टीम रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 359 रन का बड़ा लक्ष्य बचाने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ऋतुराज गायकवाड ने भी सेंचुरी लगाई। कप्तान केएल राहुल ने फिफ्टी बनाकर टीम को 358 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन ने 2 विकेट लिए। बड़े रन चेज़ में अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया, कप्तान टेम्बा बावुमा (46) और ऐडन मार्करम ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। मार्करम ने शानदार शतक जड़कर चेज़ की नींव मजबूत की।

@BCCI

डेवाल्ड ब्रेविस (54) और मैथ्यू ब्रीट्जकी (68) ने तेज तर्रार फिफ्टी लगाई और टीम को लक्ष्य के करीब ले आए। 322 रन तक पहुंचने के बाद अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन आखिरी में कॉर्बिन बॉश ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

भारत से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और हर्षित राणा को 1-1 सफलता मिली। सीरीज का निर्णायक तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button