गिल और पंड्या की वापसी से टीम इंडिया मजबूत, टी-20 साउथ अफ्रीका सीरीज़ में शामिल

भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 श्रृंखला से पहले टीम इंडिया को दो बड़ी मजबूती मिली है। स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी-अपनी चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं, जिसके चलते दोनों को बुधवार को घोषित की गई टीम में जगह मिली।

दिलचस्प बात यह है कि टीम प्रबंधन ने यह चयन ऐसे समय में किया है जब भारत की तैयारी का फोकस टी20 विश्वकप-पूर्व कॉम्बिनेशन को स्थिर करना है—और इसी रणनीतिक संदर्भ में दोनों खिलाड़ियों की वापसी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गिल की चोट कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में लगी थी। गर्दन की समस्या के चलते वे न केवल गुवाहाटी में हुआ दूसरा टेस्ट बल्कि मौजूदा वनडे श्रृंखला भी नहीं खेल सके।

@BCCI

बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उनकी अंतिम भागीदारी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिलने वाली फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी, जिससे साफ है कि टीम उनकी वापसी को लेकर बेहद सतर्क रुख अपना रही है।

इसी तरह, हार्दिक पंड्या, जो एशिया कप 2025 फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर रहे थे, ने मंगलवार को हैदराबाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेलकर अपनी फिटनेस पर मुहर लगाई।

इसके बाद उन्हें तुरंत भारतीय टीम में जगह मिली, जो स्पष्ट संकेत है कि चयन समिति उन्हें विश्वकप-पूर्व योजनाओं में एक अहम स्तंभ मानती है। बुधवार को टीम चयन के लिए हुई बैठक में तय हुआ है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

टी-20 श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम

9 दिसंबर – कटक

11 दिसंबर – चंडीगढ़

14 दिसंबर – धर्मशाला

17 दिसंबर – लखनऊ

19 दिसंबर – अहमदाबाद

Related Articles

Back to top button