प्रेस इलेवन की एकतरफा जीत में मयूर शुक्ला का कमाल

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला (2 विकेट, 69 रन) के आलराउंड खेल से प्रेस इलेवन ने नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता में महापौर इलेवन के खिलाफ 8 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पत्रकार एकादश के कप्तान हिमांशु दीक्षित ने टॉस जीत कर महापौर इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया ,उनका ये फैसला सही साबित हुआ ,मैच के दूसरे ही ओवर में महापौर एकादश के ओपनर अनुराग मिश्र अन्नू को मयूर ने अपनी ही गेद पर कॉट एन बोल्ड के रूप में आउट कर दिया।

जिसके उपरांत पत्रकार एकादश की टीम ने महापौर इलेवन को उबरने नहीं दिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए महापौर एकादश ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन का स्कोर बनाया। शिवपाल सांवरिया ने 47 गेंदों पर 2 चौके से सबसे अधिक 32 रन बनाए।

महापौर इलेवन को 8 विकेट से किया पराजित

लवकुश ने 16 व मुकेश सिंह ने 14 रन का योगदान किया। प्रेस इलेवन से वैभव तिवारी ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इश्तियाक रजा व मयूर शुक्ला ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मोहसिन को एक विकेट मिला।

जवाब में प्रेस इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला ने 53 गेंदों पर 9 चौके व 1 छक्के से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

वहीं विवेक चौहान ने नाबाद 13 व सुधीर तिवारी ने 12 रन का योगदान किया। महापौर इलेवन से एकमात्र विकेट अनुराग मिश्रा को मिला।

Related Articles

Back to top button