श्रीलंका में साइक्लोन दित्वा से हुई तबाही के बाद भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ‘सागर बंधु’

नई दिल्ली : श्रीलंका में चक्रवात दित्वा के कारण भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और 43,991 लोग प्रभावित हुए हैं। खराब मौसम से उड़ानें और रेल सेवाएं ठप हैं, इसलिए भारत ने वायु सेना और नौसेना के माध्यम से ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ शुरू किया है, जिसके तहत श्रीलंका में मदद भेजी गई है। वायु सेना ने 21 टन राहत सामग्री के साथ 80 से ज्यादा एनडीआरएफ कर्मियों और 8 टन सामान कोलंबो पहुंचा दिया है। इसी तरह नौसेना ने आईएनएस विक्रांत और युद्धपोत उदयगिरि से राहत सामग्री कोलंबो में श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंपी है।चक्रवात ‘दित्वा’ की वजह से हुई तबाही को देखते हुए वायु सेना ने 28/29 नवंबर की रात को हिंडन एयर बेस से एक सी-130 और एक आईएल-76 को तुरंत तैनात किया। इस चक्रवात की वजह से भारी बारिश से पूर्वी श्रीलंका में बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर 80 बचावकर्मियों वाली दो टीमों को श्रीलंका में बचाव और राहत काम के लिए भेजा गया है। हिंडन एयर बेस से आज सुबह 04:06 बजे आईएल-76 से उड़ान भरी और 08:10 बजे कोलंबो में लैंड किया। इसके अलावा लगभग 21 टन राहत सामग्री प्रभावित देश में भेजी गई हैं, जिसमें टेंट, कंबल, गद्दे, डिग्निटी किट और दूसरी चीज़ें शामिल हैं। इसके अलावा सी-130 परिवहन विमान से 21 टन राहत सामग्री और 80 से ज्यादा एनडीआरएफ कर्मियों के साथ 8 टन का सामान पहुंचाया है।वायु सेना ने शनिवार को बताया कि चक्रवात से हुई भारी तबाही के बाद भारत ने श्रीलंका की मदद के लिए ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है, जिसमें प्रभावित समुदायों की मदद के लिए जरूरी राशन और जरूरी सप्लाई पहुंचाई गई है। भारत अपने मानवीय सहायता और आपदा राहत फ्रेमवर्क के तहत प्राकृतिक आपदाओं के दौरान पड़ोसी देशों की मदद करता है। इस मिशन को ऑपरेशनल करने के लिए वायु सेना ने तेजी के साथ प्रभावित समुदायों को तुरंत जमीनी मदद दी है। ये हवाई डिलीवरी समुद्र के रास्ते पहले भेजी गई खेपों के बाद हुई हैं, जिसमें भारतीय नौसेना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और युद्धपोत उदयगिरि कोलंबो पहुंचे।नौसेना के मुताबिक युद्धपोत विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर श्रीलंका एयरफोर्स के लोगों के साथ सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुए हैं। श्रीलंकाई नौसेना के अंतरराष्ट्रीय बेड़े की समीक्षा में शामिल होने के लिए कोलंबो पहुंचे आईएनएस विक्रांत और युद्धपोत उदयगिरि से राहत सामग्री की पहली खेप श्रीलंका के अधिकारियों को सौंप दी गई है। श्रीलंका में भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा कि भारत ने अब तक 4.5 टन सूखा राशन और 2 टन ताजा राशन दिया है, जिसमें मुख्य खाना, पैकेज्ड और रेडी-टू-ईट आइटम, डेयरी और बेकरी प्रोडक्ट, ड्रिंक्स और दूसरी ज़रूरी न्यूट्रिशनल चीज़ें शामिल हैं। मिशन ने कहा कि ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी के प्रति अपनी पक्की प्रतिबद्धता के साथ भारत इस मुश्किल समय में श्रीलंका का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।————————



