Trending

एसआईआर को लेकर जल्दबाजी में क्यों, चुनाव आयोग और भाजपा दोनों मिले हुए हैं : अखिलेश यादव

लखनऊ, 29 नवंबर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि एस आई आर को लेकर इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं।

श्री यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शादियों के मौसम में सभी लोग व्यस्त हैं। इसी समय आयोग एस आई आर करवा रहा है। आख़िर बीजेपी और आयोग के बीच क्या सेटिंग है। एस आई आर को लेकर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा कि ये जो SIR आखिरकार BJP जल्दबाजी में क्यों हैं। चुनाव आयोग और BJP दोनों मिले हुए हैं।

अखिलेश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार शादियां हो रही हैं और शादियों के समय पर लोगों का एक दूसरे के यहां आना-जाना, शादी की तैयारी करना सब व्यस्त हैं। इतने कम समय में SIR कराना पूरे प्रदेश का और किस-किस को आपने जिम्मेदारी दी हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी दोनों मिले हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एसआईआर कराने की जल्दी क्यों है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सहायक बनाया गया है।

लखनऊ में शनिवार को अखिलेश यादव ने मलिहाबाद के मृतक बीएलओ विजय कुमार वर्मा की पत्नी और बेटे को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीएलओ विजय कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान ही हुई। अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह ड्यूटी पर ना दिखाएं।बहुत सारे बीएलओ को जानकारी नहीं है। बिना ट्रेनिंग की एसआईआर की प्रक्रिया का काम कराया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी माफिया जीवी पार्टी है। आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने नोएडा की कंपनी हायर कर रखी है जो काम कर रही है, जो हर विधानसभा का डाटा कलेक्ट करके बीजेपी के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी संसाधन में बहुत मजबूत है। जब फाइनल वोटर लिस्ट आयेगी, उसमें समाजवादी पार्टी की वोटरों के नाम काटे होंगे। बीजेपी के एक भी नाम नहीं काटे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button