Trending

उन्नति–तन्वी चमकीं, श्रीकांत भी सेमीफाइनल में, युगल में भी भारत का दमदार प्रदर्शन

लखनऊ। शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा व भारत की राइजिंग बैडमिंटन स्टार तन्वी शर्मा ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में अपना शानदार सफर जारी रखते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025

इसी के साथ महिला युगल में पिछली विजेता त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद व मिश्रित युगल में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली भी अंतिम चार में पहुंच गई। पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर वन के.श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी प्रियांशु राजावत के मैच छोड़ने के चलते सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला युगल में त्रिशा जॉली- गायत्री गोपीचंद एवं मिश्रित युगल में हरिहरन – त्रिशा भी अंतिम चार में    

उनकी अब हमवतन मिथुन मंजूनाथ से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल खेले गए।

Photo Credit – Amit Verma

महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा व सातवीं वरीय भारत की रक्षिता श्री संतोष रामराज के बीच कड़ी टक्कर हुई। एक घंटा 16 मिनट तक चले इस मैच में उन्नति ने 21-15, 13-21, 21-16 से जीत दर्ज की। वर्ल्ड नंबर 28 उन्नति का पिछले साल सेमीफाइनल में सफर ओलंपिक में दोहरे पदक विजेता पीवी सिंधु के हाथों हार से समाप्त हो गया था।

अब वह सेमीफाइनल में चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य रोमांचक मैच में भारत की इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से हराया। ओलंपिक पदक विजेता को हराने वाली भारत की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने हांगकांग – चीन की लो सिन यान हैप्पी के खिलाफ 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की।

Photo Credit – Amit Verma

तन्वी अब पांचवीं वरीय जापान की हीना अकेची से भिड़ेंगी जिन्होंने तीसरी वरीय चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराया। पुरुष एकल में पांचवीं वरीय भारत के के.श्रीकांत ने तब सेमीफाइनल में प्रवेश किया जब हमवतन प्रियांशु राजावत ने मैच छोड़ दिया।

Photo Credit – Amit Verma

इस मैच में श्रीकांत ने पहला गेम 21-14 से जीत लिया था जबकि दूसरे गेम में 11-4 के स्कोर पर प्रियांशु ने टखने की चोट के चलते मैच से हटने का फैसला किया। इससे पहले कल उन्हें अंगूठे में खिंचाव की शिकायत भी थी। श्रीकांत का अब सेमीफाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ से सामना होगा जिन्होंने हमवतन मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से हराया।

पिछले राउंड में दिग्गज प्रणय को प्रणय को हराकर चर्चा में आए मनराज इस मैच में लय हासिल नहीं कर सके। महिला युगल क्वार्टर फाइनल में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने छठीं वरीय तुर्किये की नाज़लिज़न इंजी व बेंगिसु एरचेतीन को 21-15, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Photo Credit – Amit Verma

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली ने ऑस्ट्रेलिया की अंडिका रमाडियनसयाह व नोजोमी शिमिज़ु को 21-18, 21-14 से हराया।

Photo Credit – Amit Verma

पुरुष एकल में जापान के मिनोरू कोगा ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-19, 12-21, 22-20 से और हांगकांग के जेसन गुनावन ने आठवीं वरीय डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 20-22, 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

मिश्रित युगल

सातवीं वरीय थाईलैंड की पक्कापोन तीरारतसाकुल व सप्सिरी तेरत्तनाचाईन ने मलेशिया की वी यी हर्न व वानी गोबी को 21-14, 21-11 से हराया।

Photo Credit – Amit Verma

चौथी वरीय इंडोनेशिया के मरवान फाज़ा व ऐस्युह सलसबीला पुत्रि प्रनाता ने भारत के निथिन एचवी व श्रीनिधि नारायणन को 21-11, 21-12 से हराया। आठवीं वरीय इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना ने तीसरी वरीय मलेशिया के तियेन सी व लिम चिउ सिएन – मलेशिया को 21-15, 12-21, 21-10 से हराया।

महिला युगल

सातवीं वरीय मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन तिंग ने भारत की श्रुति मिश्रा व प्रिया कोंज़ेंगबम को 21-13, 22-20 से हराया। दूसरी वरीय चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन और यू चिएन हुई ने चीनी ताइपे की ही लिन जिआओ मिन और वांग यू किआओ को 21-9, 21-10 से हराया।

Photo Credit – Amit Verma

छठीं वरीय जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे ने इंडोनेशिया की इश्याना स्याहिरा मैडा व रिंजानी क्विननारा नास्टिन को 21-16, 21-10 से हराया

पुरुष युगल

तीसरी वरीय मलेशिया के ल्वी शेंग हाओ व चिया वेइजिए ने यूएई के देव अय्यप्पन व धीरेन अय्यप्पन को 21-18, 21-13 से हराया।

मलेशिया के मुहम्मद फ़ाइक व लोक हांग क्वान ने जापान के मास्युकी ओनोडेरा व दाइगो तानिओका को 21-16, 21-15 से हराया छठीं वरीय मलेशिया के के एरन ताय व कांग खाई शिंग ने पांचवीं वरीय भारत के एम.आर अर्जुन व हरिहरन अम्साकरुनन को 22-20, 14-21, 21-13 से हराया.

सातवीं वरीय रूस के रोडियन अलीमोव और मकसीम ओग्लोब्लिन ने चौथी वरीय चीनी ताइपे के ह्वांग जुई-शुआन व झी-वेई हे को 21-11, 21-16 से हराया।

Related Articles

Back to top button