मुश्किलें हारीं, नागल जीते: ऑस्ट्रेलियन ओपन वाइल्ड कार्ड की ओर बड़ा कदम
चीन पहुंचने के लिए वीज़ा संघर्ष से गुजरने वाले भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने एक बार फिर साबित किया कि मुश्किलें उन्हें रोक नहीं सकतीं।
प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद अंतिम समय में टूर्नामेंट स्थल तक पहुंचने वाले नागल ने कोर्ट पर बेहतरीन वापसी करते हुए मिंगुइ झांग को 2–6, 6–0, 6–2 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया–पैसिफिक वाइल्ड कार्ड प्लेऑफ़ के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई।
नागल की जीत सिर्फ़ एक टेनिस मैच नहीं, बल्कि एक मानसिक लड़ाई का भी प्रदर्शन थी। शुरुआती सेट हारने के बाद उन्होंने जिस तरह मैच पर नियंत्रण किया, वह उनकी प्रतिस्पर्धी मानसिकता दिखाता है।

24 से 29 नवंबर तक होने वाले इस प्लेऑफ़ में पुरुष और महिला एकल वर्ग के विजेताओं को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के मुख्य ड्रॉ का वाइल्ड कार्ड मिलेगा—यानी नागल के सामने एक बड़ा अवसर है।
क्वार्टर फ़ाइनल में अब नागल की भिड़ंत शीर्ष वरीयता प्राप्त बू युंचाओकेते और जिजियांग यांग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। वीज़ा बाधा से लेकर कोर्ट पर धमाकेदार वापसी—नागल की इस यात्रा ने उनके अभियान को और भी दिलचस्प बना दिया है।



