सलमान आगा ने बनाया कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों का विश्व रिकॉर्ड
2025 में पाकिस्तान के सलमान आगा ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने इस साल टी20, वनडे और टेस्ट में मैदान में उतरकर कुल 54 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, और एक ही कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
सलमान आगा ने इस उपलब्धि के साथ राहुल द्रविड़ का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। द्रविड़ ने 1999 में 53 मैच खेलकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था, उस समय टी20 क्रिकेट मौजूद ही नहीं था।
द्रविड़ ने उस साल 10 टेस्ट और 43 वनडे मैच खेले थे। इसके ठीक अगले साल, 2000 में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने भी 53 मैच खेलकर द्रविड़ की बराबरी की थी। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम भी शामिल है।

धोनी ने 2007 में 53 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी, और उसी साल उन्होंने टीम इंडिया को पहले टी20 वर्ल्ड कप की जीत दिलाई थी। इससे पहले, 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच एक साल में खेलने का माइलस्टोन सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1997 में छुआ था। उस साल उन्होंने 12 टेस्ट और 39 वनडे मैच खेलकर कुल 51 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया।
सलमान आगा की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी फिटनेस और लगातार प्रदर्शन की क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि आधुनिक क्रिकेट में खिलाड़ी कितनी विविधताओं और फॉर्मेट्स में लगातार प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।



