Trending

इटली की लगातार 12वीं जीत, सेमीफाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगी

डेविस कप 2025 में इटली ने अपनी ताकत का फिर एक बार प्रदर्शन किया और लगातार 12वीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दो बार की गत चैंपियन इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया। मैच में शुरुआत करते हुए मात्तेओ बेरेतिनी ने जुरिज रोडियोनोव को 6-3, 7-6 से हराकर इटली को बढ़त दिलाई।

इसके बाद फ्लावियो कोबोली ने फिलिप मिसोलिच को 6-1, 6-3 से मात देकर टीम की जीत पक्की कर दी। यह लगातार जीत इटली के लिए खास है, क्योंकि आखिरी बार उसे 2023 में ग्रुप चरण में कनाडा ने हराया था।

साभार : गूगल

सेमीफाइनल में इटली का सामना बेल्जियम से होगा, जबकि दूसरे क्वार्टर में स्पेन चेक गणराज्य और जर्मनी अर्जेंटीना के खिलाफ भिड़ेंगे।

इटली की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ा सकती है, और उन्हें खिताब की दौड़ में एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश करती है।

Related Articles

Back to top button