जेपी नड्डा को कार्यकाल विस्तार मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने नई दिल्ली गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जेपी नड्डा को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जेपी नड्डा के कुशल व आत्मीय मार्गदर्शन में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ भाव को आत्मसात करते हुए भाजपा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु संकल्पित हैं। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे कार्यकारिणी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही अब 2024 के लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।

Related Articles

Back to top button