Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी : ओसाका ने बदला प्लान, ऑकलैंड की जगह पर्थ चुनेंगी

जनवरी में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले जाने वाले एएसबी क्लासिक डब्ल्यूटीए टेनिस प्रतियोगिता से नाओमी ओसाका ने अपना नाम वापस ले लिया है और इसके बजाय वह जापान के लिए यूनाइटेड कप में खेलेंगी।

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका ने सितंबर में ऑकलैंड में 2026 का अपना सत्र शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी, जहां वह इस वर्ष की शुरुआत में फाइनल में पहुंची थी।

उन्होंने ऑकलैंड टूर्नामेंट के निदेशक निकोलस लैम्परिन को बताया कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगी।

साभार : गूगल

ओसाका दो से 11 जनवरी तक पर्थ में होने वाले यूनाइटेड कप के लिए शिंतारो मोचिज़ुकी के साथ जापान टीम में शामिल होंगी। जापान को ग्रुप चरण में ब्रिटेन और यूनान से खेलना है। वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन 18 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button