Trending

अबतक की जांच में कन्नूर बीएलओ की मौत का एसआईआर से संबंध नहींः चुनाव आयोग

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने कन्नूर में एक बूथ स्तर के अधिकारी की आत्महत्या को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से जोड़ने के दावे का खंडन किया है।जिला चुनाव अधिकारी की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस और प्रशासन की प्रारंभिक जांच में एसआईआर और दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बीच में अबतक कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है और इस मामले में जांच जारी है।उल्लेखनीय है कि अनीश जॉर्ज (45) कन्नूर की पय्यान्नूर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के बीएल थे। उनकी 16 नवंबर को दुर्भाग्यपूर्ण और असमय मौत हो गई थी।जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उन्हें दिए गए ज्यादातर गणना फार्म वितरित कर दिए थे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ संवाद और मुलाकात में किसी तरह का कोई तनाव नहीं था। पुलिस को भी अभीतक जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट या अन्य कारण नहीं पता चला है। मामले में जांच जारी है और पुलिस जांच की अंतिम रिपोर्ट के बाद अंतिम प्रशासनिक रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button