Trending

मदीना बस हादसा : मरने वालों में एक ही परिवार के 18 लोग, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सऊदी ले जाएगी राज्य सरकार

हैदराबाद : सऊदी अरब में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों में से हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं। तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलानकिया है। सरकार मारे गए लोगों का वहीं अंतिम संस्कार कराने के लिए प्रत्येक परिवार से दो सदस्यों को और मंत्री अजहरुद्दीन के साथ पांच लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेज रही है।मदीना हादसे को लेकर सोमवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में मदीना में सड़क हादसे में मारेगए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई है। मंत्रिमंडल ने दुर्घटना प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज़ा देने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने सुझाव दिया है कि मंत्री अज़हरुद्दीन, एमआईएम के एक विधायक और अल्पसंख्यक मोर्चा के एक अधिकारी सहित एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल तुरंत सऊदी अरब भेजा जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शवों का अंतिम संस्कार वहां धार्मिक परंपरा के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए प्रभावित परिवार के दो सदस्यों को ले जाने की व्यवस्था सरकार कर रही है।सऊदी अरब में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत हुई है। यह परिवार हैदराबाद के विद्यानगर निवासी नजीरुद्दीन का है। नसीरुद्दीन सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी थे। वह अपने परिवार के साथ मक्का की तीर्थयात्रा पर गए थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नसीरुद्दीन के रिश्तेदार और दोस्त उनके घर पहुंच गए। एक परिवार के 18 लोगों की मौत से इलाके में मातम छाया है।उल्लेखनीय है कि सोमवार तड़के सऊदी अरब में मदीना के पास भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस एक टैंकर से टकरा गई, जिसके बस में आग गई। तेलंगाना हज समिति ने एक बयान जारी कर बताया कि इस सड़क हादसे में मरने वालों में 17 पुरुष, 18 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। ये सभी हैदराबाद के निवासी थे। उन्होंने बताया कि ये सभी इसी महीने की 9 तारीख को चार ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से उमराह के लिए निकले थे। मक्का की तीर्थयात्रा के बाद यह सभी मदीना जा रहे थे। मदीना से 25 किलोमीटर पहले उनकी बस की एक डीजल टैंकर में टक्कर हो गई।

Related Articles

Back to top button