Trending

कड़ी टक्कर में इनर-10 पर मिली हार, गुरप्रीत ने विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत

ओलंपियन निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक अपना दबदबा बनाए रखा। अंतिम मुकाबले में यूक्रेन के पावलो कोरोस्टाइलोव के साथ कड़ी टक्कर में, उन्हें केवल इनर 10 के आधार पर हार मिली।

इस रोमांचक संघर्ष के बाद गुरप्रीत ने रजत पदक जीतकर देश के लिए गौरव बढ़ाया और विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति फिर से साबित की। गुरप्रीत का यह विश्व चैंपियनशिप में दूसरा व्यक्तिगत पदक है। उन्होंने 2018 में चांगवोन में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में ही रजत पदक अपने नाम किया था।

भारत तीन स्वर्ण, छह रजत, चार कांस्य सहित कुल 13 पदक के साथ चीन और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरे स्थान पर रहा। चीन ने 12 स्वर्ण, सात रजत, दो कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते।

दक्षिण कोरिया ने सात स्वर्ण, तीन रजत, चार कांस्य से दूसरा स्थान हासिल किया। गुरप्रीत ने दो दिन की प्रतियोगिता में प्रिसिजन और रेपिड चरणों में कुल 584 अंक हासिल किये, जिसमें 18 निशाने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में रहे।

कोरोस्टाइलोव ने 29 निशाने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में मारे। उन्होंने अंतिम रेपिड दौर में 100 का परफेक्ट स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। गुरप्रीत प्रिसिजन चरण के बाद 288 अंक (95,97,96) के साथ नौवें स्थान पर थे लेकिन दूसरे दिन वापसी करते हुए रेपिड चरण में 296 (98,99,99) का शानदार स्कोर बनाकर रजत पदक जीता।

प्रिसिजन चरण के बाद 291 अंक के साथ शीर्ष रह मौजूद रहे यूक्रेन के निशानेबाज ने रेपिड चरण मंस 293 अंक हासिल करके गुरप्रीत के स्कोर की बराबरी की और 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में अधिक निशाने लगाकर खिताब जीता।

प्रिसिजन चरण में हरप्रीत सिंह 291 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए पदक की दौड़ में थे लेकिन रेपिड चरण में 286 अंक ही बना पाए और नौवें स्थान पर रहे। अन्य भारतीय निशानेबाज साहिल चौधरी कुल 561 अंक (प्रिसिजन – 272 और रेपिड – 289) के कुल स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहे।

तीनों भारतीय निशानेबाज टीम पदक तालिका से बाहर पांचवें स्थान पर रहे। भारत के लिए सम्राट राणा (10 मीटर एयर पिस्टल) और रविंदर सिंह (50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम) ने स्वर्ण पदक जीते।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरुष), अनीश भानवाला (25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल), गुरप्रीत सिंह (25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल), ईशा सिंह और सम्राट राणा (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल टीम और 50 मीटर पुरुष स्टैंडर्ड पिस्टल टीम) ने रजत पदक हासिल किए।

ईशा (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल), इलावेनिल वलारिवान (10 मीटर एयर राइफल), वरुण तोमर (10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर महिला एयर राइफल टीम) ने भारत के लिए कांस्य पदक जीते।

Related Articles

Back to top button