Trending

आईपीएल 2026 : सभी टीमों की रिटेन व रिलीज लिस्ट जारी, मेगा ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में

सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी द्वारा अपने-अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के बाद बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा।

बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया कि 10 टीमों ने मिलकर कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ी समेत कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी हैं। टूर्नामेंट ऑक्शन के लिए 10 टीमों के पास 77 स्लॉट शेष है और सभी टीमों का मिलाकर पर्स 237.55 करोड़ रुपए का है।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 सीजन के लिए खिलाड़ी रिटेंशन विंडो 15 नवंबर 2025 को बंद हो गई, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की पुष्टि की। टीमों में, कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ी भी हैं।

@IPL

कुल 77 खिलाड़ी स्लॉट के लिए नीलामी में 237.55 करोड़ रुपये का संयुक्त पर्स उपलब्ध होगा। प्रत्येक टीम को अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम रखने की अनुमति के साथ, पंजाब किंग्स ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुना है, जो 10 फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक है, जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास अधिकतम नौ उपलब्ध स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे बड़ी राशि होगी। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल ऑक्शन में सबसे मोटा 64.3 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरेगी। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

ये भी पढ़े : आईपीएल 2026 रिटेंशन डे: टीमों ने जारी की लिस्ट, बड़े बदलाव व ट्रेड्स पर चर्चा

Related Articles

Back to top button