Trending

जडेजा–बुमराह चमके, पर बल्लेबाजों ने निराश किया, दक्षिण अफ्रीका ने मारी बाज़ी

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए ‘लो-स्कोरिंग’ टेस्ट को 30 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 22 नवंबर से सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में होगा। टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत महज 93 रन ही बना सकी।

कप्तान गिल गर्दन में चोट के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में महज 159 रन पर सिमट गई। एडेन मार्करम ने 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी ने 24-24 रन की पारी खेली।

भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले। जवाब में भारत पहली पारी में महज 189 रन पर सिमट गई। इस पारी में केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन टीम के खाते में जोड़े।

@BCCI

साउथ अफ्रीका से साइमन हार्मर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मार्को जेनसन को 3 सफलताएं हाथ लगीं। भारत के पास पहली पारी के आधार पर महज 30 रन की बढ़त थी।

दूसरी पारी में कप्तान टेंबा बावुमा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। इस पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट हाथ लगे।

तीसरे दिन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट की वजह से मुकाबले का शेष हिस्सा नहीं खेलेंगे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन चौथी गेंद पर ही साझेदारी टूट गई।

जायसवाल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर तक केएल राहुल (1) भी आउट हो गए थे। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने ध्रुव जुरेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन साझेदारी टूटते ही मेजबान टीम फिर से लड़खड़ा गई।

अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। उन्होंने 35वें ओवर में तीन बाउंड्री जड़ी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका से साइमन हार्मर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मार्को जेनसन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट निकाले। एडेन मार्करम ने एक विकेट अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button