Trending

इंडियाजॉय बी2बी 2025 में 120 विक्रेता और 35 खरीदार शामिल, देश की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को मिली नई रफ्तार

नई दिल्ली : इंडियाजॉयबी2बी2025 में इस बार देशभर से 120 विक्रेता और 35 खरीदार शामिल हुए। कार्यक्रम में स्प्राउट्स स्टूडियो ने छह करोड़ रुपये का फंड घोषित किया, जो भारतीय फिल्म मार्केट और वेव्स एनिमेशन बाजार से जुड़ी रचनात्मक परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम वेव्सबाजार, प्रोड्यूसरबाजार के सहयोग से इंडियाजॉयइवेंट में आयोजित हुआ। इस आयोजन से हैदराबाद की पहचान भारत के प्रमुख क्रिएटिव और एवीजीसी-एक्सआरहब के रूप में और मजबूत हुई है। कार्यक्रम के उद्घाटन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजयजाजू ने कहा कि यह आयोजन मनोरंजन जगत के सभी लोगों के लिए फायदेमंद है।उन्होंने कहा, “जैसे आईपीएल ने क्रिकेट को नया रूप दिया, वैसे ही वेव्सपहल रचनात्मकता और तकनीक को जोड़कर भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में नई ऊर्जा लाएगी।” वेव्स एनिमेशन बाजार में 18 नए कलाकारों और रचनाकारों ने अपने प्रोजेक्ट पेश किए। इस दौरान आहा, ज़ी, स्पिरिटमीडिया, जियोहॉटस्टार, सुरेशप्रोडक्शंस, ईटीवीविन, वॉचो, नॉर्थ स्टार एंटरटेनमेंट और अल्फापिक्चर्स जैसे बड़े खरीदार मौजूद रहे। करीब 24 करोड़ रुपये के कंटेंट सौदों पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में क्रिएटइनइंडियाचैलेंज के विजेताओं ने भी अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट दिखाए, जिनमें वीआरहेडसेट, गेमिंगप्रोटोटाइप, एजुकेशनलडिवाइस और एनिमेशन फिल्में शामिल थीं। युवा इनोवेटर्स ने अपने विचार निवेशकों और स्टूडियो के सामने रखे। इस आयोजन ने भारत की बढ़ती क्रिएटिव इकॉनमी को नई दिशा दी है और एनिमेशन,विजुअल इफेक्ट्स,गेमिंग,कॉमिक्स और फिल्म इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में नए सहयोग के रास्ते खोले हैं।

Related Articles

Back to top button