Trending

चौथे दिन यामी गौतम की ‘हक’ की कमाई घटी, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ बुरी तरह फ्लॉप

इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘हक’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही है। वीकेंड पर मजबूत प्रदर्शन के बाद चौथे दिन को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब तक इसका कुल कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है।सैकनिल्क के अनुसार, ‘हक’ ने रिलीज के चौथे दिन लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 3.35 करोड़, और तीसरे दिन 3.85 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस तरह चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 9.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को अभी लागत निकालने के लिए लंबा सफर तय करना होगा।दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। 7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई चौथे दिन 35 लाख रुपये पर सिमट गई। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 3.74 करोड़ रुपये ही हुआ है।जहां ‘हक’ को दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी पकड़ अब भी बनी हुई है, वहीं ‘जटाधरा’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग फ्लॉप साबित हो चुकी है। आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों का प्रदर्शन तय करेगा कि कौन-सी फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिक पाती है।

Related Articles

Back to top button