एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरुकता रैली
लखनऊ। यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट के कैडेटों द्वारा पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जोेकि यूनिट के कमान अधिकारीए विंग कमाण्डर प्रवीन तिवारी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान 14 जनवरी 2023 को कैडेटो द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली गयी । तदोपरांत युवा कौशल विकास जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। यह रैली यूनिट मुख्यालय से वायरलेस चौराहा होते हुये महानगर चौराहे से वापस यूनिट मुख्यालय पहुंच कर संपन्न हुईं। इस रैली में एयर विंग के 79 कैडेट तथा पीआई स्टाफ ने भाग लिया।