Trending

फिडे विश्व कप में सनसनी : ओरो फास्टिनो ने विदित गुजराती को रोका

भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को मंगलवार को यहां फिडे विश्व कप के दूसरे दौर की बाजी में अर्जेंटीना के 12 वर्षीय ओरो फास्टिनो ने ड्रॉ पर रोका।

असाधारण प्रतिभा और खेल में तेजी से प्रगति करने के लिए स्वदेश में ‘शतरंज के मेस्सी’ के नाम से मशहूर फास्टिनो ने पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले क्रोएशिया के एंटे बर्किच को मात दी थी और दूसरे दौर में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने गुजराती के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया।

@chesscom_in

दोनों खिलाड़ी 28 चाल के बाद मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए राजी हो गए। क्लासिकल टाइम प्रारूप के दूसरी बाजी में गुजराती बुधवार को काले मोहरों से खेलेंगे। लेवोन अरोनियन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर अरोनयक घोष को हराया।

Related Articles

Back to top button