रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के साथ यशस्वी के 1000 रन पूरे
यशस्वी जायसवाल 10 महीने बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे और उन्होंने टीम के लिए दूसरी पारी में शतक जड़ते हुए अपना पांचवां रणजी शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 1000 रन भी पार कर लिए।
राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 617 रन का बड़ा स्कोर बनाया और मुंबई ने पहली पारी में 254 रन बनाए।
दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए यशस्वी ने अपना शतक पूरा किया। वे पहले दिन के खेल में अर्धशतक बनाने के बाद तीसरे दिन के खेल में भी अर्धशतक पूरा कर चुके थे।

मुंबई की पारी में उनका योगदान टीम की हार को टालने वाला साबित हुआ। राजस्थान से दीपक हुड्डा ने 248 और कार्तिक शर्मा ने 139 रन बनाए, सचिन यादव ने 92 रन बनाए।
यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 17 शतक जड़े हैं। इनमें 7 शतक टेस्ट क्रिकेट में, 5 शतक रणजी ट्रॉफी में और 5 शतक अन्य फर्स्ट क्लास मैचों में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया और वेस्ट जोन के लिए 2-2 शतक लगाए हैं और इंडिया ए के लिए भी 1 शतक जड़ा है।
11 मैचों की 21 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में उनका सर्वाधिक स्कोर 181 रन है।
यशस्वी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के बैकअप ओपनर थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 टीम में वे शामिल नहीं हैं। इसलिए उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था ताकि वे आगामी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।



