बारिश की वजह से महिला वनडे विश्व कप फाइनल के टॉस में देरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप फाइनल के टॉस में बारिश के चलते विलंब होगा। यहां हुई घोषणा के अनुसार अगर और बारिश नहीं हुई तो टॉस पूर्वनिर्धारित दोपहर 2.30 बजें की जगह तीन बजे होगा और मैच 3.30 बजे से शुरू होगा।
रविवार को यहां दोपहर 12 बजे से लगभग दो घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज ‘‘हल्की बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे’’ का अनुमान है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने पिच और मैदान के बीच के हिस्से और दोनों बॉलिंग छोर को बाउंड्री तक ढका रखा। यह महिला विश्व कप टूर्नामेंट का 13 सत्र र्है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने मैदान में उतरेंगी।

यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से हराया था। दोनों टीम मैदान पर वार्मअप करना शुरू कर दिया।



