Trending
सुदीप घरामी और शाकिर गांधी की शानदार साझेदारी से बंगाल मजबूत स्थिति में
सुदीप घरामी (नाबाद 70 रन) से बंगाल ने मेजबान त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन एक विकेट पर 171 रन बनाए।
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर शाकिर हबीब गांधी 187 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमे 11 चौके भी है। दोनों ने दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 167 रन बनाये।

खराब रोशनी के चलते मैच 60 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा। त्रिपुरा ने दिवंगत पूर्व कप्तान राजेश बानिक की स्मृति में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला। बानिक की शुक्रवार की रात को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।



