Trending

16 वर्षीय इलमपार्थी ए.आर. बने भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर

युवा शतरंज खिलाड़ी इलमपार्थी ए.आर. ने बोस्निया और हर्जेगोविना में आयोजित जीएम4 बिजेलजीना 2025 शतरंज महोत्सव में अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा किया और भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर बन गए।

चेन्नई के 16 वर्षीय खिलाड़ी इलमपार्थी ने दिसंबर 2023 में वियतनाम में हनोई टूर्नामेंट में अपना पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म और 2024 में सिंगापुर इंटरनेशनल ओपन में उन्होंने दूसरा नॉर्म हासिल किया।

इलमपार्थी ने रिल्टन कप (24-25) के दौरान 2500 ईएललो रेटिंग का आंकड़ा पार किया और बोस्निया में अंतिम नॉर्म ने उनके ग्रैंडमास्टर खिताब को पक्का कर दिया।

साभार : गूगल

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ अध्यक्ष नितिन नारंग ने एक्स पर लिखा, भारत के लिए 90वां ग्रैंडमास्टर। देश के 90वें ग्रैंडमास्टर बनने के लिए सभी जरूरी योग्यता पूरी करने पर इलमपार्थी ए आर को बधाई। आपको और भी कई उपलब्धियां और देश को गौरवान्वित करने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।

पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा, इलमपार्थी को ग्रैंडमास्टर के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। वह कुछ मौकों पर खिताब से चूक गए थे, लेकिन हर बार उन्होंने वापसी की और कड़ी मेहनत की।

Related Articles

Back to top button