महिला विश्व कप : जेमिमा रोड्रिग्स का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली हार थी, जिसके साथ उनका सफर समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ढेर हो गई।
जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह अभी तक विश्व कप के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। भारत की जीत की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
जेमिमा ने संयम और आत्मविश्वास से भरी पारी खेलते हुए भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। मैच की शुरुआत में भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खो दिए थे — शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (89 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालते हुए मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।

दीप्ति शर्मा (24 रन) और ऋचा घोष (26 रन) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
शुरुआत कमजोर रही, लेकिन फोएबे लिचफील्ड (119 रन), एलिस पैरी (77 रन) और एश्ली गार्डनर (63 रन) की शानदार पारियों से टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत ने इस मैच में कई कैच छोड़े और फील्डिंग में कुछ गलतियाँ कीं, लेकिन बल्लेबाजों ने उसकी भरपाई कर दी।
इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर लिया था।
भारतीय महिला टीम की यह जीत न केवल विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का गौरव लेकर आई है, बल्कि यह उस जज़्बे और आत्मविश्वास की मिसाल है जिसने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।



