Trending

बारिश बनी यूपी की जीत की राह में रोड़ा, तीसरे दिन तक बढ़त मजबूत

कप्तान करण शर्मा और आराध्य यादव के शानदार शतकों से उत्तर प्रदेश ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ तीसरे दिन तक कम से कम तीन अंक अपने नाम सुरक्षित कर लिए हैं।

बारिश ने एलीट ग्रुप ए के इस मुकाबले में मेजबान टीम की जीत की संभावनाओं को कमजोर किया है। यूपी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 380 रन बनाकर अपनी लीड 137 रनों की कर ली है।

तीसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के चलते केवल 42 ओवर ही डाले जा सके, जिसमें यूपी ने अपने कल के स्कोर में 118 रन ही और जोड़े। अब अंतिम दिन उसे सीजन की पहली जीत के लिए उड़ीसा के 10 विकेट गिराने होंगे। आकाश में बादलों ने डेरा डाल रखा है।

@UPCACricket

सोमवार की रात में भी बारिश होने से अंतिम दिन समय पर खेल शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा है। विकेट पूरी तरह ढका हुआ है। फिर भी यूपी के लिए जीत दर्ज करना दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। यदि यह मैच भी ड्रॉ समाप्त होता है तो यूपी को आन्ध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मुकाबले की तरह यहां भी पहली पारी में बढ़त मिलने से 3 अंक ही मिलेंगे।

बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन यूपी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों करन शर्मा और आराध्य यादव ने अपने-अपने शतक पूरे किए।

आराध्य यादव 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 198 गेंदों पर 101 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। इस समय यूपी का स्कोर 3 विकेट पर 314 रन था। चौथे विकेट के रूप में जब करन शर्मा आउट हुए तक यूपी का स्कोर 341 रन था।

करन शर्मा 276 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 121 रन बनाकर बादल विश्वास की गेंद पर स्टम्प हो गए, जबकि प्रियम गर्ग (32) सुमित शर्मा की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके। प्रशान्तवीर (6) बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय विप्रज निगम 14 रन बनाकर नाबाद थे।

उड़ीसा का आक्रमण तीसरे दिन भी धारहीन नजर आया। उसके मीडियम पेसर संबित एस बराल ने यूपी के शुरुआती तीन विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत जरूर दिलाई थी, लेकिन बाकी के गेंदबाजों से सहयोग न मिलने से उनका बनाया गया दबाव जल्दी ही खत्म हो गया।

मेहमान गेंदबाज तीसरे दिन भी यूपी के बल्लेबाजों के सामने बेअसर रहे, खासकर जब यूपी के कप्तान करण शर्मा और युवा बल्लेबाज आराध्य यादव विकेट पर जमे हुए थे।

इस मैच में यूपी के बल्लेबाजों ने यदि तेजी से रन बनाए होते तो शायद इस समय कहानी कुछ और होती। दूसरे दिन 79 ओवरों की बल्लेबाजी में यूपी ने सिर्फ 245 रन ही बनाए, जबकि तीसरे और चौथे दिन मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की जानकारी दोनों टीमों को थी। तीसरे दिन मौसम ने खेल पर असर डाला भी।

अब मंगलवार को भी खेल के दौरान मौसम बाधा बनता है तो यह मैच ड्रॉ होना तय है, क्योंकि यूपी के पास सिर्फ 137 रनों की ही लीड है। यूपी यदि सुबह इसी स्कोर पर पारी का ऐलान कर देता है, जैसी की पूरी संभावना है तो 137 रनों के भीतर उड़ीसा के 10 विकेट गिराना आसान नहीं होगा।

यदि मेहमान टीम 225 या उससे ज्यादा रन बना लेती है तो यूपी के सामने कम समय में लक्ष्य हासिल करने की गंभीर चुनौती होगी। फिलहाल सारा जिम्मा यूपी के गेंदबाजों के प्रदर्शन और मौसम की मेहरबानी पर निर्भर करता है।

Related Articles

Back to top button