शाहबाज अहमद के छह विकेट से बंगाल ने गुजरात पर मजबूत पकड़ बनाई
स्पिनर शाहबाज अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी से बंगाल ने गुजरात को पहली पारी में 167 रन पर ढेर करने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट पर 170 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। गुजरात सात विकेट पर 107 रन से आगे खेलने उतरी और 76.3 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई।
शाहबाज (6 विकेट) के अलावा मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट चटकाए। पहली पारी में 279 रन बनाने वाले बंगाल को पहली पारी के आधार पर 112 रन की बढ़त हासिल हुई। गुजरात से कप्तान मनन हिंगराजिया ने 80 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
बंगाल को दूसरी पारी में सुदीप कुमार घरामी (54) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (25) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। बंगाल की कुल बढ़त 282 रन की हो गई है।

दिन का खेल खत्म होने पर अनुस्तुप मजूमदार 44 जबकि शाहबाज 20 रन बनाकर खेल रहे थे। गुजरात से दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने चार विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर अर्जन नागवासवाला ने दो विकेट हासिल किए।



