रोहित-कोहली का कमाल : ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट का गौरव
विराट कोहली और रोहित शर्मा — वाइट बॉल क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का क्रिकेट प्रेमियों को जिस बेसब्री से इंतज़ार था, उसकी सबसे बड़ी वजह भी यही दोनों सुपरस्टार थे।
पर्थ में खेले गए पहले वनडे में जब दोनों का बल्ला नहीं चला, तो अचानक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के ढलान पर होने की चर्चाएं शुरू हो गईं। उम्र का ज़िक्र होने लगा, और कुछ ने तो इन्हें टीम पर बोझ तक कह डाला। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी कोहली शून्य पर आउट हो गए। ओडीआई करियर में पहली बार लगातार दो पारियों में शून्य।
उसके बाद भी जब वह पवैलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक अपनी जगह पर खड़ा होकर उनका सम्मान कर रहा था। शून्य पर भी स्टैंडिंग ओवेशन सिर्फ विराट कोहली को मिल सकता है।

सिडनी में जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जब संभवतः आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इंटरनेशनल मैच खेलकर मैदान से लौट रहे थे तब ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर के आंख में आंसू थे। दर्शकों के हाथों में तख्तियां थीं उस पर Ro-Ko ही छाए थे। यही तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की असली कमाई है।
यही तो बताता है कि Ro-Ko का मतलब क्या है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दीवानगी सिर्फ भारतीय फैंस में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों और क्रिकेट फैंस में भी उनको लेकर दीवानगी का आलम कम नहीं। एडिलेड में कोहली को शून्य के बाद भी स्टैंडिंग ओवेशन देने वालों में सिर्फ भारतीय नहीं थे। तमाम ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी थे।
सिडनी में दोनों को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखकर ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर भी भावुक थे। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौट आए थे।
भारत का पहला विकेट गिरने के बाद जब विराट कोहली बैटिंग के लिए आ रहे थे तब ऐडम वाइट ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘स्टैंडबाय, कप्तान आउट होकर जा चुके हैं लेकिन किंग ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय जर्सी में आखिरी बार आने ही वाले हैं। लेडीज ऐंड जेंटलमेन…वह आ चुके हैं, वह यहां हैं, विराट कोहली।’
लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने सिडना में नाबाद 74 रन की बेदाग पारी खेली। एडिलेड में भारत के टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा सिडनी में भी टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 121 रनों की नाबाद पारी खेलकर ओडीआई करियर का 33वां शतक ठोका।
दोनों जब भारत को 9 विकेट से जिताकर वापस लौट रहे थे तब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शक खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे थे। एक ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर तो इतने भावुक हो गए कि उनकी आंख में आंसू आ गया। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे दोनों दिग्गज शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाए क्या, तम सवाल उठने लगे।
फिटनेस और जुनून का स्तर चाहे जो हों, उम्र को लेकर सवालों के तीर चलने लगे। अंतरराष्ट्रीय करियर के सूर्यास्त की भविष्यवाणियां होने लगीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ यही हुआ। पर्थ में दोनों फेल क्या हुए, उनके ओडीआई करियर की जैसे मर्सिया पढ़ी जाने लगी।
लेकिन सीरीज के खत्म होते-होते सब कुछ बदल गया। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। विराट कोहली ने शानदार और नाबाद पचासा ठोका। सचिन तेंदुलकर के बाद ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
हर तरफ Ro-Ko यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली की ही चर्चा रही। उनके शान में कसीदे गढ़े जाने लगे। जिस रोहित शर्मा की उम्र को लेकर सवाल उठ रहे थे, वो 121 रनों की नाबाद शतकीय पारी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।
जिस विराट कोहली के करियर के सूर्यास्त की बात कही जा रही थी, उन्होंने 74 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 168 रन की नाबाद साझेदारी कर जता दिया कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।



