उत्तर प्रदेश की शानदार गेंदबाजी, ओडिशा 243 रनों पर ढेर
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में हो रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन से ओडिशा टीम को 243 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ओडिशा के कप्तान शुभ्रांशु सेनापति का पहले बल्लेबाजी चुनी, उनका फैसला गलत साबित हुआ।
यूपी के तेज गेंदबाजों और फिर स्पिन तिकड़ी ने मेहमान टीम को टिकने नहीं दिया। ओडिशा कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, यूपी के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। शिवम मावी ने अपने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक (4) को विकेटकीपर आर्यन के हाथों कैच करा दिया।
मावी ने विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद (4) को भी पवेलियन भेजा। कप्तान शुभ्रांशु सेनापति (3) को कुनाल त्यागी ने क्लीन बोल्ड कर ओडिशा की पारी को शुरुआती झटका दिया। तीन विकेट जल्दी जाने के बाद संदीप पटनायक (53) और गोविंदा पोद्दार (64) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

शिवम शर्मा, विप्रराज और प्रशांतवीर की फिरकी का जादू चल गया। शिवम शर्मा ने सबसे पहले संदीप को करन शर्मा के हाथों कैच कराया, राजेश धूपर (0) और गोविंदा पोद्दार (64) को एलबीडब्ल्यू कर ओडिशा की कमर तोड़ दी। विप्रराज ने सुनील (2) और बादल (0) को पगबाधा आउट किया।
रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए प्रशांतवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजेश मोहंती (48) और सुमित शर्मा (1) को आउट कर मेहमान टीम को समेट दिया। ओडिशा के लिए संबित (59)* एकमात्र बल्लेबाज रहे जो अंत तक क्रीज पर टिके रहे।
पूरी टीम 77.1 ओवर में 243 रन बनाकर ढेर हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने बिना विकेट गिरे 7 ओवर में 17 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (6) और माधव कौशिक (9) नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर यूपी अब भी 226 रन पीछे है, मैच पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।
ग्रीन पार्क की जिस पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताया गया था, उस पर यूपी के गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और वैरिएशन से कमाल करते हुए पहले दिन ही मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ लिया।
गेंदबाजों का प्रदर्शन
शिवम मावी: 13 ओवर, 46 रन, 2 विकेट
कुनाल त्यागी: 11 ओवर, 29 रन, 1 विकेट
शिवम शर्मा: 21 ओवर, 65 रन, 3 विकेट
विप्रराज: 12 ओवर, 39 रन, 2 विकेट
प्रशांतवीर: 3.1 ओवर, 1 रन, 2 विकेट



